उत्तर प्रदेश में सहारनपुर कोतवाली देहात के हकीमपुरा गांव में हाईटेंशन बिजली का तार एलटी लाइन पर गिर जाने से तीन बच्चों समेत 12 लोग झुलस गए और कई घरों में बिजली के उपकरण फुंक गए।
बिजली विभाग सूत्रों के अनुसार हकीमपुरा गांव में हाईटेंशन बिजली का तार एलटी लाइन पर गिर जाने से गांव में तीन बच्चों समेत 12 लोग झुलस गए। हाईवोल्ट के कारण कई घरों टीवी, फ्रिज, इनवर्टर, पंखे सहित मीटर तक फुंक गए। इससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों के बाहर निकल गए।
सड़क हादसे में बैंक सुरक्षा गार्ड समेत दो की मौत, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल
इस बीच ग्रामीण अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी कपड़े प्रेस कर रही थी। तभी घर मे करंट दौड़ गया। महिला को बहुत तेज झटका लगा और वह नीचे गिर गई।
महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य झुलसे लोगों का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की टांगे झुलस गई,उस बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है।