Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 12 से अधिक लाेग घायल

Dispute

Bloody Dispute

प्रतापगढ़। फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द में रविवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट (Clash) हाे गई। दोनाें पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले, जिसमें 12 से अधिक लाेग घायल हाे गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने चार की हालत गंभीर हाेने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में 14 से 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द में रविवार सुबह लगभग 10-11 बजे के आसपास सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर अजीत यादव, रमाशंकर यादव और सुरजीत यादव समेत अन्य लोग निर्माण करने लगे। दूसरे पक्ष ने इसका विराेध शुरू किया. जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हाे गई। राजस्व महकमे ने भी मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई।

मामले में पीड़ित महेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि अजीत यादव समेत अन्य लोग रास्ते में मकान बना रहे थे। हम लोग मना कर रहे थे. कहा जा रहा था कि दो फीट छोड़कर निर्माण कराएं। आरोप है कि सरकारी नाली काे पाटकर निर्माण कराया जा रहा था। मारपीट (Clash) में 15-20 लोग घायल हुए। चार घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। फतनपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 14 से 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष के लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अन्य सभी लोगों को सामान्य चोटें आईं हैं। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version