Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12 मंजिला इमारत ढही, तीन की मौत, 99 लापता, बचाव कार्य जारी

12-storey building collapses

12-storey building collapses

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक 12 मंजिला आवसीय इमारत के ढहने से बड़ी संख्या में लोगों की जान मुसीबत में है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 99 लोग लापता हैं।

इस हादसे में 45 लोगों को बचाया जा चुका है। बचाव दल इमारत में फंसे लोगों की निकालने की कोशिश में जुटा है।

दक्षिणी फ्लोरिडा में समुद्र के सामने स्थित 12 मंजिला आवासीय भवन ढह गया है। मियामी-डैड काउंटी कमिश्नर सैली हैमयेन ने बताया  कि इमारत में रहने वाले 99 लोगों से संपर्क नहीं हो सका है। इन लोगों के बचे होने की संभावना भी कम बतायी जा रही है।

100 करोड़ रंगदारी वसूली मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर ED का छापा

अग्निशमन अधिकारी के अनुसार इस मलबे से 45 लोगों को बचा लिया गया है। मियामी शहर से बिस्कायन खाड़ी के पार बैरियर द्वीप पर समुद्र के किनारे स्थित एन्क्लेव में पांच हजार, 700 लोग रहते हैं। बचाए गए 45 लोगों में से दो को मलबे से निकाला गया।

स्थानीय अधिकारियों से बातचीत के बाद फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डेसैंटिस ने कहा कि मलबे में और लोग मिल सकते हैं। हम और लोगों के जिंदा निकलने की उम्मीद करते हैं, लेकिन हमें कुछ बुरी खबरें मिल रही हैं। सन 1981 में निर्मित चैंपियन टावर्स साउथ में करीब 80 लोग रह रहे थे।

एक दिन में बिक गईं इस अखबार की 10 लाख प्रतियां, जानें पूरा मामला

हादसे के समय कितने लोग मौजूद थे, इसका पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार छत पर निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसी कारण हादसा हुआ है।

Exit mobile version