नई दिल्ली। अफगानिस्तान के तखर प्रांत में बुधवार देर रात अफगान वायुसेना के हवाई हमला किया है। इस हमले में तालिबान के कई कमांडर समेत 12 आतंकवादी मारे गए। ये तालिबानी आतंकी हाल में पुलिस हेडक्वार्टर पर हुए हमले में शामिल थे।
MoD states "12 Taliban including several of their commanders" were killed in an Afghan Air Force strike in Takhar last night, probe into civilian casualty reports launched. These Taliban were involved in killing "a number of police" 2 days before, MoD said: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) October 22, 2020
कहीं आपकी भी याददाश्त कमजोर तो नही हो रही? फॉलो करें ये जरूरी टिप्स
स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि तखार प्रांत के एक गांव में बुधवार को तालिबान लड़ाकों ने इलाके में अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था। इसके बाद अफगान वायुसेना ने तालिबानी लड़कों पर देर एयर स्ट्राइक की, जिसमें तालिबान के कई कमांडर समेत 12 आतंकी ढेर हो गए। हालांकि, इस हमले में नागरिकों के मारे जाने की भी खबरें हैं, जिसकी जांच हो रही है।
बता दे कि इससे पहले, 21 अक्तूबर को आतंकी संगठन तालिबान द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 25 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। तखार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जावेद हेजरी ने बताया कि इस हमले के बाद सुरक्षाबलों और तालिबानी आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। आतंकियों को इस मुठभेड़ में भारी क्षति पहुंची है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस मुठभेड़ में कितने आतंकी मारे गए हैं।