Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बालकनी में बिना कपड़ों के पोज देना पड़ा महंगा, 12 महिलाएं गिरफ्तार

arrested

arrested

दुबई में महिलाओं के एक समूह को बिना कपड़ों के पेंट हाउस की बालकनी में स्‍टंट करना महंगा पड़ गया है। इन महिलाओं को स्‍टंट करने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया गया है। इन महिलाओं के न्‍यूड होकर बालकनी में स्‍टंट करने का वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। बताया जा रहा है कि जब शहर के मरीना इलाके में ये महिलाएं बालकनी में स्‍टंट कर रही थीं, उसी समय पास की इमारत से किसी ने यह वीडियो बना लिया था।

इन घटना में करीब 12 महिलाएं शामिल थीं और पुलिस ने उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस ने कहा कि महिलाओं के इस समूह का व्‍यवहार ‘अस्‍वीकार्य’ था और यह संयुक्‍त अरब अमीरात के मूल्‍यों और नैतिकता को नहीं दर्शाता है।

आतंकियों ने की ATC जज समेत परिवार की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दुबई के कानून के मुताबिक जिन महिलाओं को अरेस्‍ट किया गया है, उन्‍हें 6 महीने तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

यही नहीं अगर कोई इस न्‍यूड वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करता है तो उसे भी कानून के लपेट में फंसना पड़ सकता है। यूएई के कानून के मुताबिक अश्‍लील सामग्री को शेयर करना दंडनीय अपराध है। दुबई की पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि गिरफ्तार की गई महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इन महिलाओं को अरेस्‍ट करके आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।

कोविड के बढ़ते मामलों पर PM मोदी 8 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्रियों से बातचीत

दुबई पुलिस ने अन्‍य लोगों को भी इस अशोभनीय व्‍यवहार के लिए चेतावनी दी है। इन महिलाओं की गिरफ्तारी का मामला ऐसे समय पर आया है जब दुबई में सार्वजनिक रूप से किस करना और शराब पीना किसी व्‍यक्ति को जेल पहुंचा सकता है। बता दें कि दुबई में शरिया कानून लागू है और इसके मुताबिक सार्वजनिक रूप से अश्‍लील व्‍यवहार दंडनीय अपराध है।

Exit mobile version