दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 से 17 साल तक के सभी बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।
यह याचिका बारह साल की बच्ची टिया गुप्ता और उसकी मां रोमा रहेजा ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि जिनकी उम्र 12 साल से कम है, ऐसे बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए। अभी तक 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन देने की कोई योजना नहीं बनाई गई है।
कोरोना संक्रमण काल में सेवा कार्य में जुटे सीएम योगी के मंत्री, हो रही सराहना
याचिका में कहा गया है कि इस उम्र के कई बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता की मौत हो गई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे में इस उम्र के बच्चों के माता-पिता को भी वैक्सीन देने में प्राथमिकता दी जाए।