फर्रूखाबाद। यूपी के फर्रूखाबाद में गुरूवार को 120 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 91 मरीज फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल में मिले हैं। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2982 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि जिले में आज नए कोरोना संक्रमितों की आयी जांच रिपोर्ट में फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल के बन्दियों एवं बन्दी रक्षकों समेत 91 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके अलावा जिले में फतेहगढ़-फर्रूखाबाद-मऊदरवाजा थाना क्षेत्रों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजटिव आयी जबकि कमालगंज थाना क्षेत्र में चार, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में , मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में , नवाबगंज थाना क्षेत्र, राजेपुर थाना क्षेत्र में तथा शमसाबाद थाना क्षेत्र में एक एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
बीजेपी नेता की प्रतिज्ञा : जब तक देश से खत्म नहीं होगा कोरोना, तब तक नहीं पहनूंगा जूते-चप्पल
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि सभी मरीज किसी न किसी पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए है। जिले में 112 नए कोरोना पॉजटिवों के साथ संख्या बढ़ 2982 पहुॅच गयी। जिसमें होम क्वारेंटाइन एवं स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1967 हो गयी। 974 एक्टिव लोगों को उपचार चल रहा है। 41 लोगों की मौत हो गयी है।