Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करे सरकार, प्रियंका ने लिखा योगी को पत्र

12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 12460 Teacher Recruitment Process

12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीते शुक्रवार को 12460 शिक्षक भर्ती शून्य जनपद के अभ्यर्थियों संग संवाद किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि अच्छे अंकों से परीक्षा पास की किंतु भर्ती प्रक्रिया नहीं पूरी की गई।

इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बेराजगारी और भर्ती प्रक्रियाओं में लचर व्यवस्था के चलते यूपी के लाखों युवा अन्याय के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार इनका हक है। सरकार को इन युवाओं को उनका हक देना पड़ेगा।

इसकी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी हताश और बेरोजगार हैं। उन्हें कोर्ट कचहरी का चक्कर न लगवाकर 24 शून्य जनपद के अभ्यर्थियों की जल्द नियुक्ति की जाए।

24 जिले शून्य घाेषित होने का उठाया मुद्दा

पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा कुछ समय से पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं। कुछ दिनों पहले ही मैंने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की। इस भर्ती में 24 जिले शून्य जनपद घोषित थे, यानि इन जिलों में कोई जगह खाली नहीं थी। मगर अन्य जिलों की वैकेंसीज के लिए इन बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। काउंसिलिंग में हिस्सा लिया इनको विद्यालय आवंटित हुए, नियुक्ति पत्र भी छपे ,लेकिन मिले नहीं। अब तीन साल बीत जाने के बाद भी इन प्रतिभावान युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई है।

‘तुझसे है राब्ता’ स्टार्स सेहबान अजीम और रीम शेख ने डेटिंग की खबर पर दी अपनी प्रतिक्रिया

प्रियंका ने लिखा है कि ये युवा मजबूरी में कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके जीवन संघर्ष से भरे हैं। इनकी दर्दनाक कहानी सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि सरकार ने इनके प्रति एक आक्रामक और निर्मम स्वभाव क्यों बनाया है, जबकि यही उत्तर प्रदेश का भविष्य बनाने वाली पीढ़ी है। सरकार इनके प्रति जवाबदेह है।

 

प्रियंका ने आगे लिखा है कि ये कोरोना महामारी इनके ऊपर कहर बरपा रही है। एक तो नौकरी नहीं मिल रही है, ऊपर से महामारी में उनके सामने गहरा आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। कई अभ्यर्थी भयानक अवसाद में हैं। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए और युवाओं के रोजगार के हक का सम्मान करते हुए कृपया 24 शून्य जनपद के अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति कराने का कष्ट करें।

Exit mobile version