Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आधी रात में आग का तांडव, 125 झोपड़ी, खाद्यान्न, पशुचारा और चौकी सबकुछ जलकर राख

fire in four storey building

fire in four storey building

बलिया। जिले के गोपालनगर साहनी बस्ती में बुधवार रात में दो बजे अज्ञात कारणों से आग (Fire) लग गई। आग में 39 लोगों की 125 रिहायशी झोपड़ी स्वाहा हो गईं। तीन मोटरसाइकिल, 55 साइकिल, नगदी करीब 8 लाख से अधिक, आभूषण, खाद्यान्न, पशुचारा, चौकी सबकुछ जलकर राख हो गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी व गोपालनगर चौकी के पुकिसकर्मी मौके पर पहुच गए।

फायरब्रिगेड के दीवान रात में आग (Fire) बुझाते समय फिसल कर गिर गया जिससे वह जख्मी हुआ है। काफी मशक्कत के बाद चार घंटे में आग पर काबू पाया गया।

छप्पर में लगी आग, दो मासूमों की मौत

अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु यादव द्वारा अग्निपीड़ितों के लिए पका पकाया भोजन की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version