Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के 125 IAS अफसरों को नए साल में मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

IAS

IAS promotion

नए साल से पहले पदोन्नति पाने वाले आईएएस(IAS) अधिकारियों के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक पूरी हो गई है। इस बैठक में यूपी के 125 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। इस डीपीसी में 1996 बैच के आईएएस(IAS) अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है।

वहीं 2005 बैच के आईएएस(IAS) अधिकारियों को सचिव पद पर प्रमोट किया गया है। इसके साथ ही 2008 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है साथ ही 2017 बैच को सीनियर टाइम स्केल दिया गया।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि से शाही मस्जिद हटाने संबंधी वाद स्वीकार, 22 जनवरी को होगी सुनवाई

डीपीसी के बाद जारी होने वाली प्रमोशन सूची में धीरज साहू, नीतीश्वर कुमार, अनिता मेश्राम, अनिल गर्ग, एम देवराज, सुभाष चन्द्र शर्मा, वी हेकली झिमोमी का प्रमुख सचिव बनना तय है।

इसके अलावा सुरेन्द्र सिंह, कंचन वर्मा, लोकेश एम, गोविंद राजू एनएस, जी श्रीनिवासलू, जेबी सिंह, नरेंद्र सिंह पटेल, राकेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, शमीम अहमद खान, नरेंद्र शंकर पांडे, दिग्विजय सिंह, डॉ अजय शंकर पांडे, योगेश्वर राम मिश्रा, आंजनेय कुमार सिंह का सचिव बनना तय है।

Exit mobile version