नई दिल्ली। देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बीते 4 दिनों काफी बढ़ गई थी लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण व इससे मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 12,514 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 2.46 प्रतिशत कम हैं। रविवार को 12,830 केस रिपोर्ट हुए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 251 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है. अब तक 4,58,437 लोग घातक वायरस के प्रकोप के चलते जान गंवा चुके हैं। इसी दौरान 12,718 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,58,817 एक्टिव मामले हैं जोकि बीते 248 दिनों में सबसे कम है।
दिल्लीः डेंगू का कहर, आज प्रदेश सरकार के साथ समीक्षा बैठक करेंगे मनसुख मंडाविया
वहीं अबतक कुल 1,06,31,24,205 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 55,89,124 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। कुल 3,36,68,560 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं अबतक कुल 3,42,85,814 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।