Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान में कोरोना वायरस के 1264 नये मामले, अब तक संख्या 57414

covid-19

24ghanteonline.com, corona symptoms, corona symptoms india, Corona update, Coronavirus, coronavirus cure, coronavirus in india, Coronavirus live updates, coronavirus news, coronavirus prevention food, coronavirus prevention tips, coronavirus symptoms, coronavirus update, coronavirus vaccine, covid 19 in world, covid 19 live updates, covid 19 symptoms, covid 19 updates, COVID-19, कोरोना, कोरोना वायरस, कोरोना वायरस के लक्षण, देश में कोरोना, देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़ी

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के बृहस्पतिवार को रिकार्ड 1264 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 57414 हो गयी जिनमें से 14762 रोगी उपचाराधीन हैं। वहीं कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत हुईं जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 833 हो गई है।

कमाया धन तभी काम आता है, जब होता है इस तरह इस्तेमाल

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें भरतपुर, जयपुर में तीन-तीन, गंगानगर, उदयपुर में दो-दो, बीकानेर में एक और संक्रमित की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से मरने वालों की संख्या 223 हो गयी है। वहीं बीते चौबीस घंटे में सामने आए नये मामलों में कोटा में 200, जयपुर में 157, जोधपुर में 133, सीकर में 91, अजमेर में 80, बीकानेर में 78, अलवर में 73, भीलवाड़ा में 59, उदयपुर में 53, भरतपुर में 50, चित्तौड़गढ़ में 40, पाली में 34, बाड़मेर में 32 मामले आए हैं।

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू, अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि इसके अलावा गंगानगर में 25, झालावाड़ में 23, हनुमानगढ़, करौली में 21—21, राजसमंद में 20,धौलपुर में 19, जालौर में 14, चूरू में 12, बांरा में 9, नागौर में 8, दौसा में 7, प्रतापगढ में 4, सवाईमाधोपुर में एक नया मामला आया है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Exit mobile version