उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बीच अभी सावधानी बरतने की जरुरत है और पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 128 नये मामले प्रकाश में आये हैं।
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,05,087 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 3,23,75,774 सैम्पल की जांच की गयी है।
मुठभेड़ में फरार तस्कर गिरफ्तार, 300 ग्राम मारफीन व नकदी बरामद
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 128 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 1,689 कोरोना के एक्टिव मामलों में 720 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसके अतिरिक्त मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,219 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,038 क्षेत्रों में 5,12,461 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,04,856 घरों के 15,29,64,731 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।