छतरपुर। मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या (Killed) कर दी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी सदम यादव को यूपी के महोबा जिले से गिरफ्तार भी कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला छतरपुर जिले के धमोरा में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल एस.के सक्सेना ने 12वीं क्लास के छात्र सदम यादव को नसीहत देते हुए समझाया था कि ‘बेटा सुधर जाओ… बिगड़ो मत…’। इस बात पर सदम आगबबूला हो गया और उसने स्कूल के बाथरूम में पहुंचकर कट्टे से सक्सेना के सिर में गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में छात्र हत्या को अंजाम देने के बाद बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा हैं। वहीं, पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही आरोपी सदम यादव को यूपी के महोबा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
शाहदरा में कारोबारी को गोलियों से किया छलनी, मॉर्निंग वॉक के बाद जा रहे थे घर
इस मामले में सदम के साथी छात्र मनीष यादव का भी नाम सामने आया है। हालांकि, इस घटना से सवाल यह खड़ा होता है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते हैं वहां इन बच्चों हाथों में तमंचा कहां से आया