लखनऊ। काॅल्विन ताल्लुकेदार्स काॅलेज के प्रांगण में 12वां कुंवर मुनीद्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। यह टूर्नामेंट 17 फरवरी से 19 फरवरी तक खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट कुंवर मुनीद्र सिंह, गौरा की याद में खेला जाता है। कुंवर मुनीद्र सिंह का जन्म 16 अक्टूबर 1945 को श्री लाल उदयभान सिंह के परिवार में हुआ था।
उन्होंने कई शिक्षण संस्थानोें के प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित किया। वे भातखण्डे संगीत महाविद्यालय की प्रबन्धसमिति के भी सदस्य रहे, सर्वोदय विद्यापीठ डिग्री काॅलेज, सलवन, रायबरेली के उपाध्यक्ष पद पर रहे। शिव नारायन सिंह विद्या मन्दिर, गौरा के प्रबन्धक पद पर रहे। क्षेत्रीय शिक्षण ट्रस्ट के सदस्य रहे। इनकी मृत्यु 30 जनवरी 1997 को हुयी।
मोबाइल पर बात और इंटरनेट यूज करना 1 अप्रैल से होगा महंगा
अन्तर्विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि यूपी के खेल निदेशक डाॅ. आरपी सिंह ने किया। इस मौके पर कुंवर मनीष वर्धन सिंह, प्रबन्धक, कुंवर विनय कुमार सिंह, सहायक प्रबन्धक, कालेज प्रबन्ध समिति, कालेज के प्रधानाचार्य अनूप राज, डॉ. डीके सिंह चौहान, अवनी कमल, डॉ. कृपा शंकर, विवेक राज सिंह, सीनियर एडवोकेट, हाई कोर्ट, अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य अनूप राज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का परिचय कराया। डॉ. आरपी सिंह, कुंवर मनीष वर्धन सिंह, प्रधानाचार्य अनूप राज व गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित व गुब्बारों को हवा में छोड़कर इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि ने पहली गेंद खेली। डॉ. आरपी सिंह ने कोविड अन्तराल में इस टूर्नामेण्ट की शुरूआत के लिए कुंवर मनीष वर्धन सिंह के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना को प्रोत्साहित किया। कुंवर मनीष वर्धन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस टूर्नामेंट के प्रतिभागियों ने खेलभावना की शपथ ली। छह टीमों ने इस टूर्नामेंण्ट में भाग लिया। पहला मैच एसआर ग्लोबल स्कूल व एसडीएसएन स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें एसआर ग्लोबल स्कूल ने 74 रनों से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच यूनिटी कालेज व कर्नल एसएन मिश्रा कालेज के मध्य खेला जा रहा है।