Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे में बनें TC और TTE, जानें क्या है एलिजिबिलिटी

TC

12th pass become TC and TTE in railway

भारतीय रेलवे अभी भी बड़ी संख्या में नौकरियां देने के लिए जानी जाती है. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पदों पर रेलवे समय-समय पर वैकेंसी निकालती है. इसमें एक पद है TC यानी टिकट कलेक्टर. कुछ साल बाद प्रोमोट होकर यही TTE यानी Travelling Ticket Examiner बनते हैं. हर साल रेलवे में बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली जाती है. इसके लिए आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या भी लाखों में होती है.

TC के पदों पर बड़े पैमाने पर भर्तियां होती हैं. इस कॉपी में टीसी कैसे बनें? इसी की एक-एक बारीक जानकारी मिलने वाली है. इसमें TC बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? भर्ती प्रक्रिया कैसी होती है? ऐसे ही सवालों का कॉपी में जवाब दिया गया है.

टीसी (TC) बनने की योग्यता

TC बनने के लिए किसी भी युवा का कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है. भारतीय रेलवे जब भी इस पद के लिए वैकेंसी निकालती है तो देश के ही युवाओं को मौका देती है. मतलब यह कि केवल भारतीय युवा ही इसके योग्य हैं. उम्र 18 साल से 30 साल के बीच हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के युवाओं को नियमानुसार छूट देने की व्यवस्था है. इस जॉब के लिए आंखों की रोशनी दुरुस्त होना जरूरी है.

भर्ती प्रक्रिया

TC के लिए अप्लाई करने के बाद युवा भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होते हैं. सवाल 10 वीं स्तर के मैथ, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग से जुड़े हुए आते हैं. कुछ सामान्य सवाल रेलवे से जुड़े भी यदा-कदा पूछे जाते हैं. प्रायः यह वैकेंसी रेलवे जोन वाइज निकालती है. इस परीक्षा में सफल युवा इंटरव्यू से गुजरते हैं और फिर सेलेक्ट हुए लोगों की लिस्ट रेलवे सार्वजनिक करता है. इसके बाद ट्रेनिंग दी जाती है. फिर तैनाती मिलती है.

तैयारी के लिए इन टॉपिक्स पर रखें नजर

अगर आप TC बनने की चाहत रखते हैं तो वैकेंसी पर नजर रखते हुए करंट अफेयर्स तैयार करते रहें. अंग्रेजी, गणित जैसे विषयों के लिए NCERT की 10वीं तक की किताबें एक बार फिर से रिवाइज कर लें. रीजनिंग के लिए बाजार में अनेक किताबें उपलब्ध हैं.

Disney में फिर छंटनी, 7000 लोगों को निकालने के बाद अब इस पूरी टीम को किया बाहर 

करंट अफेयर्स के लिए अखबार रेगुलर देखते रहें. एक वर्ष की लगातार मेहनत के बाद आप इस एग्जाम को पास करने की क्षमता आसानी से पा लेंगे. आप कुछ पुराने प्रश्न पत्र देख सकते हैं. मॉक टेस्ट दे सकते हैं. यह सब फायदे का सौदा साबित होगा.

कहां मिलती है तैनाती?

TC के पद पर करीब आठ-दस साल की साफ-सुथरी सेवा के बाद आम तौर पर प्रमोशन मिल जाता है. टीसी प्रमोशन के बाद TTE यानी Travelling Ticket Examiner बनते हैं. TTE मूलतः दो जगह तैनात किए जाते हैं. ट्रेन में इनका काम टिकट चेक करना है. इन्हें ओपन प्रोग्राम के तहत भी तैनाती मिलती है, जहां इन्हें रेलवे की ओर से तय रकम जुर्माना आदि से खजाने में जमा करना होता है.

Exit mobile version