Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12वीं पास को 10,000 और ग्रेजुएट को 50 हजार की स्कॉलरशिप, इस राज्य ने शुरू की योजना

Scholarship

Scholarship

बिहार में 12वीं पास छात्रों के लिए शानदार स्कॉलरशिप (Scholarship) की शुरुआत की गई है. बिहार सरकार 12वीं पास लड़कियों और ग्रेजुएट छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप योजना लेकर आई है. बिहार में मेधा सॉफ्ट के तहत 12वीं पास लड़कियों को 10,000 रुपये और ग्रेजुएट को 50-50 हजार रुपये स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 3,45,795 छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस Scholarship Scheme के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है.

बिहार सरकार की ओर से E-Kalyan पोर्टल पर इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. मेधा सॉफ्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Scholarship में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा. बता दें कि इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2023 है.

Medha Scholarship ऐसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट पर For 2022 Scholarship लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद ” मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन करें.” के लिंक पर जाएं.

अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.

मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

SSC साइंटिफिक असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां पर करें चेक

ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन के लिए छात्राओं को मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है. साथ ही रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन कराने वाली छात्राओं को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. इस आईडी की मदद से स्कॉलरशिप की डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.

12वीं पास को 10-10 हजार रुपये Scholarship

इंटर के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में 12वीं पास छात्रा को मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत दस-दस हजार की राशि दी जाती है. इसका लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलता है जो अविवाहित हैं. छात्रवृत्ति के लिए बिहार बोर्ड से तीनों संकाय में पास छात्राओं की सूची उपलब्ध करवा दी गई है. जो छात्रा Govt Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगी, उसकी पूरी जांच की जाएगी. इसलिए सारी डिटेल्स सही-सही भरें.

Exit mobile version