12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर (Stenographer) के खाली पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी और एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 6 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है. पीईटी 2022 परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए आवेदन फाॅर्म भर सकते हैं.
कुल 277 खाली पदों के सापेक्ष आवेदन मांगे गए हैं. इन भर्ती के तहत केवल वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्हें पीईटी का स्कोर कार्ड जारी किया गया है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट के बाद आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसलिए अभ्यर्थियों को निर्धारित अंतिम तिथि से पहले की अप्लाई करना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
स्टोनोग्राफर (Stenographer) पदों के लिए 12वीं और पीईटी 2022 परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
आयु
शैक्षणिक योग्यता पूरी करने के साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष के 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं हिंदी टाइपिंग 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
इन स्टेप्स में करें आवेदन
– आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
– वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
– मेल आईडी आदि दर्ज पंजीकरण करें.
जानिए कब से मना रहे हैं शिक्षक दिवस, इन संदेशों से करें अपने गुरु का सम्मान
– आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा टाइपिंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा. एग्जाम का सिलेबस आयोग ने जारी कर दिया है. परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.