लखनऊ। गुड़म्बा में कल्याणपुर में किराए पर रहने वाले इण्टरमीडिएट छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिससे कोई कारण स्पष्ट हो सके।
इंस्पेक्टर गुड़म्बा फरीद अहमद के मुताबिक, कल्याणपुर पुरानी बस्ती में किराए के मकान में रहने वाले रमेश राजमिस्त्री हैं। उनका बेटा आकाश एक निजी स्कूल से इण्टरमीडिएट का छात्र था। घरवालों का कहना है कि कुछ दिनों से वह किसी बात को लेकर काफी तनाव में था।
सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नकली सिक्के बरामद
शनिवार शाम उसने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। मां गुड्डी ने कमरे में उसका शव लटका देखा तो चीख मारकर गिर पड़ी। आकाश के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
पुलिस का कहना है कि कमरे की तलाशी ली गई। लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। जिससे कारण स्पष्ट हो सके।