लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके के रिंग रोड पर सोमवार को फिल्मी अंदाज में इण्टरमीडिएट के छात्र 23 वर्षीय विपिन विश्वकर्मा को दौड़ाकर गोलियां मार दी गई। हत्यारों ने पहले से 4 राउण्ड हवाई फायर किए जिसके बाद छात्र के सिर पर असलहा सटाकर 2 फायर किए और मौके से भाग निकले। आनन-फानन में खून से लथपथ छात्र को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई नितिन ने सुशील यादव और ऋषभ को नामजद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के मुताबिक, इलाके के लालाबाग माधवपुर के न्यू कॉलोनी निवासी रामचंद्र विश्वकर्मा परचून दुकानदार हैं। उनका बेटा विपिन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट का छात्र था। भाई नितिन ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे विपिन अपने साथी राजू रावत के साथ एक जमीन देखने के लिए कनक सिटी मैदान गया था। इसी बीच दो बाइकों से चार युवक उसके पीछे से आ गए। बाइक सवार किसी बात को लेकर विपिन से झगड़ा करने लगे। नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
सड़क सुरक्षा के तहत वितरित किए गए हेल्मेट, यातायात नियमों की दी जानकारी
बाइक सवार विपिन की पिटाई करने लगे। विपिन भी विरोध करते हुए उनसे भिड़ गया। इस पर बाइक सवार युवकों ने असलहा निकाल लिया और विपिन पर तान दिया। विपिन अपनी जान बचाते हुए मौके से भागने लगा। इस पर बाइक सवार युवक उसके पीछे दौड़े और करीब 4 राउण्ड फायर विपिन पर झोंक दिए, लेकिन विपिन बाल-बाल बच गया। इस पर युवकों ने उसका बाइक पर सवार होकर पीछा करना शुरू कर दिया। बाइक सवारों ने विपिन को दबोच कर गिरा दिया। इसी बीच एक युवक ने असलहा निकाल लिया और विपिन के सिर पर सटाकर दो फायर झोंक दिए। विपिन मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गया।
यह देख हत्यारोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई नितिन ने लालाबाग के रमना निवासी सुशील यादव और उसके भतीजे ऋषभ यादव के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि मृतक विपिन और हत्यारोपी प्रापर्टी डीलिंग का भी कार्य करते थे। पुलिस कयास लगा रही है कि जमीनी विवाद के चलते विपिन की हत्या की गई है। हालांकि एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हत्यारोपियों के गिर तार होने पर ही हत्या के पीछे कारणों का राज स्पष्टï हो सकेगा।
संदिग्ध अवस्था में युवक का घर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हत्यारोपियों ने कॉल कर दी जानमाल की धमकी
हत्यारोपियों ने मंगलवार सुबह ही विपिन को कॉल किया था। हत्यारोपी सुशील ने विपिन को जान से मारने की धमकी भी दी थी। घर से निकलने के पूर्व राजू रावत को विपिन ने बताया था कि सुशील का कॉल उसके मोबाइल फोन पर आया था। सुशील ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इसके बावजूद भी विपिन और राजू मोटरसाइकिल से कनक सिटी पहुंच गए थे। रेकी कर पीछे से हत्यारोपी और उसके साथी पहुंच गए थे। पहुंचते ही हत्यारोपी विपिन से भिड़ गए थे और उसकी पिटाई करने लगे थे।
हत्यारोपियों और मृतक के पीछे है बाहुबलियों का हांथ
बताया जा रहा है कि हत्यारोपी सुशील और ऋषभ का नाम तालकटोरा के एक बाहुबली के साथ जोड़ा जा रहा है, जबकि मृतक विपिन के तार बेगरिया के एक रसूखदार से जुड़े थे। कुछ दिनों पूर्व मोबाइल फोन को लेकर विपिन और सुशील के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों ही ग्रुपों में अहम सामने आ गया था। वर्चस्व की जंग न ही विपिन झुकने को तैयार था और न ही सुशील। धीरे-धीरे मामला बिगड़ता चला गया और बात सुशील और ऋषभ के नामी-ग्रामी आकाओं तक पहुंच गई थी, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में इण्टरमीडिएट के छात्र की निर्मम हत्या कर दी जायेगी।
दो दिन पहले भी हुआ था झगड़ा
एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक, नितिन ने इस हत्याकाण्ड में लालाबाग के रमना निवासी सुशील यादव और उसका भतीजा रिशू यादव को नामजद किया है। सुशील का रिंग रोड पर प्रापर्टी डीलिंग का ऑफिस है। प्रथम दृष्टया में उनके बीच पुरानी रंजिश होने के साथ-साथ प्रापर्टी का विवाद भी सामने आ रहा है। इसके अलावा मोबाइल को लेकर भी उनके बीच दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिवार में मां उर्मिला, भाई और पिता हैं। पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
सांसद के पुत्र का था करीबी
बताया जा रहा है कि विपिन मोहनलालगंज के सांसद के बेटे आयुष किशोर का बेहद करीबी था। वारदात की जानकारी मिलते ही आयुष घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ माह पहले सांसद पुत्र का दुबग्गा पुलिस चौकी के पास एक विवाद हुआ था। जिसमें उनके साथ विपिन मौजूद था।
भारी पुलिस बल किया तैनात
विपिन की हुई निर्मम हत्या के बाद उसके परिजनों और आस-पास के इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोग के आक्रोश और विपिन के पीछे जुड़े रसूखदारों के डर से आलाधिकारियों ने मृतक के घर के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसीपी चौक ने बताया कि मृतक के परिजनों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।