Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्म परिवर्तन के 13 अभियुक्त गिरफ्तार

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के पवाँरा थाने की पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित वांछित 13 अभियुक्त को आज गिरफ्तार (Arrested) किया ।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पवारा थानाध्यक्ष राजनारायन चैरसिया ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम रज्जुपुर थाना पवारा से उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण अमरनाथ पुत्र देवशरण निवासी मारुखपुर थाना मछलीशहर , पृथ्वीपाल पुत्र रामपदारथ निवासी ग्राम रज्जुपुर थाना पवारा जौनपुर, दमोदर पुत्र सतईराम निवासी बाभनपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर ,भाईलाल पुत्र पृथ्वीपाल व अजय कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार , रामचन्द्र गौतम पुत्र मेवालाल , संजय कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम निवासी रज्जुपुर थाना पवारा जौनपुर, सुनील कुमार पुत्र रामदुलार निवासी ग्राम आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ,सरिता पत्नी संजय गौतम , सुनीता पत्नी स्व0 गुड्डु गौतम ,ममता पुत्री स्व0 रामसमुझ .चन्दा देवी पत्नी मनोज कुमार , शान्ती देवी पत्नी पृथ्वीपाल गौतम निवासी ग्राम रज्जुपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Exit mobile version