Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSF कमांडेंट सहित 13 सीमा प्रहरियों ने किया प्लाज्मा डोनेट

प्लाज्मा डोनेट

प्लाज्मा डोनेट

देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट अमिताभ पंवार और 13 जवानों ने आज अपना प्लाज्मा डोनेट किया।

बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीएसएफ के 127 वीं बटालियन के कमांडेंट अमिताभ पंवार व 13 सीमा प्रहरियों ने मंगलवार को प्लाज्मा डोनेट किया।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14.65 लाख के पार, 11.79 लाख रोगमुक्त

पंवार ने बताया कि बीएसएफ के जवान अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोरोना का सामना बड़ी हिम्मत के साथ कर रहे हैं। बीएसएफ के कुछ अधिकारी एवं जवान भी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे।

मथुरा : घरेलू विवाद के चलते दम्पति की हत्या, परिवार चार सदस्य गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि ये सभी स्वस्थ होकर कोरोना के गंभीर रोगियों की सहायता के लिये प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि उनकी जान बचायी जा सके। राठौड़ ने इन सभी जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बीएसएफ का प्रत्येक जवान सीमा पर दुश्मन से लड़कर देश की रक्षा करता है तथा जरुरत पड़ने पर देशवासियों के लिए अपना रक्त देकर भी उनका रक्षा करता है।

Exit mobile version