Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 13 IPS अफसरों का तबादला, आठ जिलों के बदले पुलिस कप्तान

Transfer

यूपी मेंसात जिलों के डीएम का तबादला

यूपी में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से चल रही समीक्षा से अफसरों के तबादलों पर कयास चल रही थी।

इसी क्रम में योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें हमीरपुर, कानपुर देहात, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, खीरी और सिद्धार्थनगर समेत 8 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं। शासन स्तर पर चर्चा है की अभी कई और जिलों के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों के तबादले किए जा सकते है।

योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ सुरेश राव ए. कुलकर्णी को उन्नान जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक यूपी-112 लखनऊ बनाकर भेजा गया है।

कुपवाड़ा : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार

इसी प्रकार कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक स्वपनिल ममगैन को पुलिस उपायुक्त लखनऊ और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।

Exit mobile version