Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैप्सूल में भरकर दुबई से लाया था 13 लाख का सोना, कस्टम ने किया गिरफ्तार

gold recovered

gold recovered

कैप्सूल में भरकर दुबई से लाया था 13 लाख का सोना, कस्टम ने यात्री को किया गिरफ्तार

अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने दुबई से आए एक यात्री के पास से 13 लाख 56 हजार 498 रुपए का सोना पकड़ा है। यात्री ने इसे कमर के नीचे शरीर में छिपाया था। स्कैनर में इसका भेद खुल गया।

कस्टम के अनुसार पकड़ा गया यात्री फ्लाई दुबई की उड़ान संख्या एफजेड 8325 से आया था। उसने सोने का बुरादा बनाने के बाद पेस्ट की शक्ल में कैप्सूल में भरा। इसके बाद अपने शरीर में छिपा लिया। घबराहट देखकर कस्टम अधिकारियों ने उसे अलग ले जा कर पूछताछ शुरू की।

धान खरीद घोटाला: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जिला प्रबंधक पीसीयू और पीसीएफ समेत सात सस्पेंड

थोड़ी सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। पकड़े गए सोने का वजन 289.950 ग्राम है। 22 मार्च को एक यात्री स्पीकरों में सोना छिपाकर लाया था। करीब 38 लाख रुपए का सोना उसके पास से एयरपोर्ट कस्टम ने बरामद किया था।

आपको बता दें कि पिछले दिनों वाराणसी से लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर कई यात्रियों से सोना पकड़ा जा चुका है। ये यात्री विदेशों से सोना छिपाकर ला रहे थे और स्मगलिंग के लिए सोना ले जा रहे थे। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जांच पड़ताल के दौरान कई यात्रियों को पकड़ा गया था।

Exit mobile version