Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नमामि गंगे परियोजना यार्ड में लूट करने वाले 13 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Arrested

Arrested

इटावा। जनपद में बीते दिनों पूर्व नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के यार्ड में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाश लाखों रुपये का सामान लूट ले गए थे। इस वारदात को अंजाम देने वाले 13 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ कर रविवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया दो ट्रक माल के साथ अन्य बरामदगी की है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना भरथना, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर बहारपुरा नहर के पास से लूट का सामान ट्रक में लादकर ले जा रहे बुलेरो सवार बदमाशों को घेराबंदी कर ली गई। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और सभी को पकड़ लिया गया।

एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश समेत कुल 13 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने बीते दिनों थाना भरथना क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के यार्ड में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के माल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों के पास से दो ट्रक लूट के माल से भरा हुआ सामान, एक बुलेरा गाड़ी, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार बदमाशों में इमरान पुत्र दीनू, जावेद पुत्र मुहम्मद अली, जैनुद्दीन पुत्र अली हसन, अबु बकर पुत्र अमीन खां, इनसर अली पुत्र नसरू, अतीक पुत्र उमर खां, फहीमुद्दीन पुत्र अली हसन, मुबारिक पुत्र जहीर, शफीक पुत्र रमजान, सलामुद्दीन पुत्र मेहरुद्दीन, इश्ताक पुत्र फजरुद्दीन निवासी थाना जेवर नोएडा, अय्यूब खां पुत्र रहमत निवासी मेवात हरियाणा, मुनफेद पुत्र अली मुहम्मद निवासी मेवात हरियाणा हैं।

एएसपी ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में गिरफ्तार (Arrested) बदमाश ने इटावा के साथ-साथ चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, मैनपुरी, अलीगढ़ में भी लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात बताई हैं। सभी बदमाशों का अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बहुत ही शातिर लुटेरे हैं और गिरोह बनाकर बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं।

Exit mobile version