Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

naksali encounter

naksali encounter

महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में गढ़चिरौली स्थित एटापल्ली के घनदाट जंगल में कम से कम छह नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल के अनुसार एटापल्ली के वन क्षेत्र में जारी ऑपरेशन में कम से कम 13 नक्सलियों को मार गिराया गया है। पाटिल ने कहा कि मुठभेड़ भोर के समय हुई।

उन्होंने कहा, ‘जंगल में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद हमने एक दिन पहले ही अभियान शुरू कर दिया था। तलाशी अभी भी जारी है।’

11 दिनों के संघर्ष के बाद गाजा पट्टी में सीजफायर, हमले में मारे गए 240 लोगों की मौत

सूत्रों ने बताया कि कसानसूर दलम के माओवादी तेंदूपत्ता ठेके को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस को इसकी भनक लगी। माओवादियों ने ग्रामीणों से मुलाकात की थी और भोर में जल्दी बाहर निकलने वाले थे, लेकिन गढ़चिरौली और अहेरी के प्रणहिता मुख्यालय से कमांडो ने उनके शिविर पर धावा बोल दिया।

Exit mobile version