सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पीएसी के नौ जवानों समेत 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 410 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस के उपाध्याय ने बताया की शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में राबर्ट्सगंज के बहुआर स्थित 48वीं वाहिनी पीएसी कैम्प के नौ जवानों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी हैं। हिण्डाल्को कालोनी के दो लोग तथा चोपन क्षेत्र के दो लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी हैं।
एआर रहमान बोले- बॉलीवुड में मेरे खिलाफ काम कर रहा है एक गैंग, इसलिए कम मिलता काम
सभी नये मरीजों को इलाज के लिये कोवीड अस्पताल भेजा जा रहा है। बहुआर स्थित पीएसी की 48वीं बटालियन के कार्यालय को सील व सेनीटाईज किया जा रहा है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेजी जा रही हैं जिससे की सम्पर्क में आये अन्य लोगों की जांच हो सके।
डाॅ0 उपाध्याय ने बताया की जिले में तेरह लोगों की रिपोर्ट आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410 हो गई है जबकी 264 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा नये मरीजों के निवास स्थान को सील व सेनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।