Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 24 घंटे में 131 नये कोरोना संक्रमित, ठीक हुए 203 : अमित मोहन प्रसाद

यूपी में 131 नये कोरोना संक्रमित

यूपी में 131 नये कोरोना संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 131 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 203 मरीज के ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है।

यह जानकारी राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,20,131 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,07,89,576 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग करने वाला प्रदेश है और पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 131 नये मामले आये हैं। राज्य में 2190 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 581 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4907 लोगों ने तथा अब तक कुल 5,49,619 लोगाें ने चिकित्सीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 173 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त जिले में एल-2 एवं एल-3 स्तर के सरकारी अस्पतालों में मरीज अपना ईलाज करा रहे है।

पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर कोरोना से जंग हारे, प्रशंसक शोक में डूबे

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 24 घण्टों में 203 तथा अब तक 5,92,192 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,535 क्षेत्रों में 5,11,736 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,75,710 घरों के 15,28,43,764 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि कल 25 फरवरी को छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी जायेगी। इसी दिन फ्रंट लाइन कर्मियों को एक आखिरी अवसर प्रदान करते हुए वैक्सीन की प्रथम डोज दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के केस फिर से बढ़ रहे है इसलिए अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

श्री प्रसाद ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोई समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन नं0 18001805145 पर सम्पर्क कर सकते है।

Exit mobile version