Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात में कोरोना के 1310 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार

गुजरात में कोरोना

गुजरात में कोरोना के 1021 नए मामले

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 14 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 3036 हो गया है तथा इसके 1310 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 97745 पर पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे में 1131 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 78913 हो चुका है।

आज सर्वाधिक छह मौतें सूरत, चार अहमदाबाद, दो वडोदरा और एक-एक जामनगर और गिर सोमनाथ में हुई।

फिरोजाबाद में 70 कोरोना पाॅजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1565 हुई

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 84 अहमदाबाद, 144 वडोदरा, 121 राजकोट, 95 जामनगर, 47 भावनगर, 48 पंचमहाल और 251 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज बढ़ कर 15796 हो गए हैं जिनमें से 92 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अब तक कुल 2409906 लोगों की जांच की गयी है जबकि लगभग साढ़े पांच लाख लोग क्वारंटीन में हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में अहमदाबाद के 159, वडोदरा के 125, राजकोट के 125, जामनगर के 113, भावनगर के 53 और सूरत के 289 हैं।

यूपी में बिजली चोरी को कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार ने उठाये कड़े कदम

अब तक सर्वाधिक 31763 मामले और 1719 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 26515 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 20866 मामले, 631 मौतें तथा 17364 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 8323 मामले, 133 मौतें और 6476 स्वस्थ हुए हैं।

ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।

मौतों के मामले में राजकोट 92, गांधीनगर 52, भावनगर 44, पाटन 39, कच्छ 30, जूनागढ़ 30, जामनगर 28, महेसाणा 27, अरावल्ली 24 पंचमहाल और बनासकांठा 18-18 भी प्रमुख हैं।

Exit mobile version