Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यहां 24 घंटे में मिले कोरोना के 1365 नए केस, पॉजिटिविटी रेट घटी

corona

corona

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1365 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। इस दौरान किसी भी संक्रमित मरीज की जान नहीं गई है।

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1365 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान कोरोना (Corona) का पॉजिटिविटी रेट 6.35 फीसदी रहा। इसके अलावा 1472 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई। हालांकि इस दौरान कोरोना (Corona) से किसी की जान नहीं गई। आपको बता दें कि दिल्ली में 21,301 कोरोना टेस्ट किए गए थे। इस समय दिल्ली में कुल 5746 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

नेशनल लॉं यूनिवर्सिटी में कोरोना ने लिया एडमिशन, 60 छात्र पॉजिटिव

दिल्ली में अब तक कोरोना (Corona) के कुल 1,88,9,769 मामले आ चुके हैं। इनमें से 1,85,7,846 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 26,177 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 24,564 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। इनमें से 2,532 लोगों को वैक्सीन की पहली, 10,735 लोगों को दूसरी डोज और 11,297 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है।

Exit mobile version