प्रयागराज। लखनऊ एसटीएफ को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की साजिश रचने वाले अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक (Akhlaq Ahmed) के घर पर बमबाज गुड्डू और असद के छिपने के प्रमाण मिले हैं। अखलाक को लखनऊ एसटीएफ की टीम ने शनिवार को ही गिरफ्तार किया था। सोमवार को प्रयागराज कोर्ट ने अखलाक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
एसटीएफ को प्रमाण मिले हैं कि अखलाक (Akhlaq Ahmed) ने बमबाज गुड्डू और अतीक के बेटे असद को घटना के बाद घर में संरक्षण दिया था। उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचाई। अब अखलाक को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस अखलाक से पूछताछ करेगी।
उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने माफिया अतीक के नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। उमेश की हत्या के लिए शूटरों की क्रेटा कार में नौकर ने ही राइफल रखी थी।
उप्र में निराश्रित नहीं होगा एक भी गोवंश, सबके आश्रय का होगा प्रबंध: सीएम योगी
एसटीएफ के सामने नौकर शारूख ने हत्याकांड से जुड़े कई राज उगले हैं। हत्या के बाद शाइस्ता से मिले 50 हजार रुपये शूटर अरमान के भाई तक पहुंचाने की बात भी कबूल की गई है। पूछताछ में उसने कई राज कबूले हैं।