Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच मंजिला इमारत में हुआ विस्फोट, 14 की मौत

14 killed in explosion in five-storey building

14 killed in explosion in five-storey building

ढाका। बांग्लादेश के ढाका (Dhaka) के गुलिस्तान इलाके में मंगलवार शाम एक इमारत में हुए विस्फोट (Explosion) में 14 लोगों की मौत (Death) हो गई और 100 से अधिक घायल (Injured) हो गए। फायरब्रिगेड सर्विस से जुड़े अधिकारी रशीद बिन खालिद ने बताया कि बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर फायर सर्विस की ग्यारह यूनिट काम कर रही हैं।

धमाके से गुलिस्तान बीआरटीसी बस काउंटर काउंटर के दक्षिण की ओर एक पांच मंजिला इमारत, ग्राउंड फ्लोर पर एक सेनेटरी की दुकान, बैंक का कार्यालय प्रभावित हुईं हैं, लेकिन कोई भी इमारत नहीं गिरी है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बीआरटीसी बस काउंटर के पास शाम करीब 4:45 बजे हुआ। डीएमसीएच पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक बच्चू मिया ने कहा कि अब तक 14 शवों और 100 से अधिक घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है।

17 साल पूर्व डकैत जगजीवन ने चौरेला गांव में खेली थी खूनी होली

विस्फोट (Explosion) के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। धमाका सिद्दीकी बाजार में स्थित एक व्यावसायिक इमारत में हुआ जिसमें कई ऑफिस और स्टोर थे।

Exit mobile version