Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

14 लाख की चोरी का खुलासा, महिला समेत चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र में बीती आठ तारीख को हुई 14 लाख की चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। घटना का पर्दाफाश एक हफ्ते में करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल महिला समेत 04 अभियुक्तों को दबोच लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया। पुलिस को यह कामयाबी तब मिली जब अभियुक्त चोरी का माल बेचने की फिराक में थे।

घटनाक्रम के मुताबिक, पनकी बी ब्लाक में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली थी। घटना के वक्त परिवार किदवई नगर में जागरण कार्यक्रम में गया था। इस सम्बन्ध में वादी प्रतिभा पाण्डेय ने थाना पनकी में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने लाखों की चोरी की घटना में छानबीन शुरू की।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्थी ने पुलिस लाइन में घटना खुलासा करते हुए बताया कि चोरों की तलाश में पनकी थाना प्रभारी दधिबल तिवारी के साथ स्वॉट प्रभारी विक्रम सिंह के साथ पुलिस टीमों को लगाया गया। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को उनके बारे में सटीक सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और तीन अभियुक्त अजय प्रजापति, राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू और राहुल को दबोच लिया। तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने माल के बारे में जानकारी देते हुए वारदात कबूल कर ली।

उन्होंने बताया कि हम अनमोल सिंह नि0 डूडा कालोनी रतनपुर के साथ मिलकर वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल के पीछे एक बन्द मकान में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे। अनमोल की मां मंजू देवी भी इसमें साथ थी। इस पर पुलिस ने मंजू को भी नारायना तिराहा से चोरी की ज्वैलरी बेचने ले जाते समय शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे करते थे वारदात

पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने बताया कि अभियुक्तओं द्वारा रात्रि में अपनी बाइकों से घूम-घूम कर ताला बंद मकानों को देखते हैं और 01 बजे के आसपास जब उस मकान के आसपास लोग गहरी नीद में सोने की स्थिति में होते हैं तो ताला तोड़कर मकान मे घुसकर चोरी करते हैं। ताला तोड़ने का काम अनमोल द्वारा किया जाता है तथा ज्वैलरी बेजने का काम अमित द्वारा किया जाता है। अनमोल के सारे कामों की जानकारी मां मन्जू शर्मा को रहती है, कुछ घटनाओं के माल मां के द्वारा भी बेचा जाता है।

अभियुक्तगण कई घटना करने के वाद भी जेल नहीं गये है, क्योंकि अभियुक्त अजय प्रजापति पनकी मन्दिर व आस-पास में होने वाले भण्डारे का आदि में बढ़–चढ़ के हिस्सा लेता है। इसी प्रकार अभियुक्त राहुल गुप्ता पनकी रेलवे स्टेशन के सामने चाट समोसे की ठेला लगाता है और अपने को धार्मिक कामों मे व्यस्त होना दिखाता था। राजीव कुमार प्राइवेट कम्पनी मे काम करता है। इसलिए किसी को इन पर कभी शक नहीं हुआ। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने बताया कि गिरोह के फरार साथी अनमोल सिंह नि0 डूडा कालोनी रतनपुर थाना पनकी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

अजय प्रजापति नि. म. नं. पनकी कटरा थाना पनकी

राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू नि. केडीए मार्केट पनकी धाम थाना पनकी मूलपता जनपद सिवान बिहार

राहुल गुप्ता नि. केडीए मार्केट पनकी धाम थाना पनकी

मंजू देवी पत्नी गिरजेश, नि. डूडा कालोनी रतनपुर थाना पनकी

बरामदगी

अभियुक्तों के पास से हुई बरामदगी में 03 अगूंठी पीली धातु, 01 चैन पीली धातु, 01 लाकेट पीली धातु, 01 गिलास सफेद धातु, 01 दीपक सफेद धातु, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 31,700 हजार रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद हुईं।

कार्रवाई करने वाली टीम

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में उ. नि. विक्रम सिहं स्वाट प्रभारी पश्चिम उ. नि. विपिन कुमार बघेल, उ. नि. अभिषेक चन्दन, हे.का. विष्णु पाल सिहं स्वाट टीम, हे. का. इमरान, का. अनार सिहं, का. हरीओम, का. संजय सर्विलांस सेल पश्चिम, का. अवधेश, का. धर्मेन्द्र सिहं सर्विलांस सेल पश्चिम, का. रवि कुमार शामिल रहें।

Exit mobile version