इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा सफारी पार्क के निदेशक सहित 14 कर्मियो के कोरोना सक्रमिंत मिलने के बावजूद सफारी को पर्यटको के लिए अभी भी खोल करके रखा गया है ।
इटावा सफारी पार्क के रेंज अफसर विनीत सक्सेना ने आज यहां बताया कि निदेशक, उपनिदेशक, बायोलाजिस्ट के अलावा कुल 14 सफारी पार्क कोरोना संक्रमित पाये गये है। हालांकि प्रबंधन ने आम लोगों के लिए सफारी खोलने का फैसला कायम रखा है।
रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, जमानत याचिका खारिज
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 124 लोगों की सैंपलिग की गई थी जिसमें से 11 लोग संक्रमित पाये गये जब कि सोमवार को निदेशक बी.के सिंह, उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत व बायोलाजिस्ट उत्तम चंद्र संक्रमित पाये गये उन्होंने बताया कि इन सभी 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
श्री सक्सेना ने बताया कि सभी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं । सफारी अभी आम लोगों के लिए खुली रहेगी। संक्रमित पाये गये 11 लोगों में से केवल एक कर्मचारी का सीधे संबंध पर्यटकों से है बाकी अन्य लोगों का संबंध सीधे तौर पर नहीं है। सफारी में रहने वाले सभी कर्मचारियों के स्वजन की भी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी जिन कर्मचारियों को संक्रमण हुआ है वह सभी आउट डोर ड्यूटी पर रहते हैं, इंडोर ड्यूटी के किसी भी कर्मचारी में संक्रमण नहीं है। जानवरों को अभी कोई खतरा नहीं है। वह सब सुरक्षित हैं।
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी बोले- सुशांत को न्याय मिलने की दिशा में पहला कदम
गौरतलब है कि कोरोना काल मे एक सितम्बर से इटावा सफारी पार्क को आम जनमानस के लिए खोला गया है जब कि मार्च माह में कोरोना प्रभावी होने के साथ ही सफारी को बंद कर दिया गया था ।