Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जारी हुए BSSC CGL एडमिट कार्ड के साथ 14 नियम, यहां पर पढे जरूरी निर्देश

BSSC CGL

BSSC CGL

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा BSSC CGL का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र के साथ-साथ बिहार सीजीएल एग्जाम 2022 के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. दोनों चीजें बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर अपलोड की गई हैं. दोनों के डायरेक्ट लिंक इस खबर में दिए गए हैं. आप उसे क्लिक करके Bihar CGL Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. सीजीएल परीक्षा की गाइडलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.

बीएसएससी सीजीएल एग्जाम प्रीलिम्स का आयोजन 23 और 24 दिसंबर 2022 को किया जा रहा है. 23 दिसंबर को परीक्षा दो पालियों में और 24 को एक पाली में होगी. आप onlinebssc.com या bssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि भरकर BSSC CGL Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड का बिल्कुल साफ प्रिंट निकालकर सेंटर पर ले जाएं. प्रवेश पत्र धूमिल नहीं होना चाहिए.

BSSC CGL Exam के 14 जरूरी गाइडलाइन

>> व्हाइटनर, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट या किसी प्रकास की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, स्मार्टवॉच वगैरह लेकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं. इन्हें सेंटर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी, न ही वहां रखने की अलग से कोई व्यवस्था होगी.

>> एग्जाम में एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी प्रूफ के अलावा अधिकतम 3 किताबें साथ लेकर एग्जाम सेंटर में ले जा सकेंगे. सामान्य अध्ययन, मैथ्स, सामान्य विज्ञान की NCERT/ BSEB/ ICSE या अन्य बोर्ड की एक-एक किताब ले जाने की अनुमति होगी. हालांकि किसी भी विषय की गाइड, किताब की फोटोकॉपी, हाथ से लिखे नोट्स ले जाना वर्जित है. एग्जाम हॉल में किताब की लेन देन वर्जित होगी.  किताब पर आपका नाम, रोल नंबर जरूर लिखें.

>> पेन या पेन्सिल लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकते. एग्जाम हॉल में पेन दिया जाएगा.

>> आपको मिली परीक्षा पुस्तिका पर छपा नंबर और OMR Sheet पर छपा नंबर समान होना चाहिए. कोई गलती हो तो तुरंत निरीक्षक को बोलकर बदलवा लें. ये काम एग्जाम शुरू होने के 10 मिनट के अंदर की कराया जा सकता है.

>> ओएमआर शीट या पेपर पर कोई पहचान चिन्ह न छोड़ें. इससे आपका कैंडिडेचर रद्द किया जा सकता है.

>> ओएमआर शीट में अपना रोल नंबर, सेंटर कोड वगैरह सही से भरें, गोले सही ढंग से रंगें. ऐसा न होने पर आपकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.

>> जहां सीट मिली हो वहीं बैठें. कहीं और बैठे तो अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा.

>> अटेंडेंस शीट में निर्धारित जगह पर ही साइन करें. नहीं तो अभ्यर्थित्व रद्द हो जाएगा.

>> अटेंडेंस शीट और एडमिट कार्ड में हिंदी और अंग्रेजी में साइन वीक्षक के सामने ही करें. सामने ही बायें हाथ के अंगूठे का निशान लगाएं.

>> कोई अनुचित व्यवहार करते पाए गए तो Candidature रद्द हो जाएगा और दंडात्मक कार्रवाई होगी.

>> अपना एडमिट कार्ड एग्जाम के बाद भी संभालकर रखें. इसकी जरूरत पड़ सकती है.

IGNOU TEE प्रैक्टिकल डेट जारी, ignou.ac.in पर देखें शेड्यूल

>> एग्जाम में बायोमेट्रिक का प्रयोग हो सकता है. ऐसे में आपकी फोटो, थंब इंप्रेशन और Iris कैप्चर किया जाएगा.

>> परीक्षा खत्म होने पर ओएमआर शीट के साथ प्रश्न पुस्तिका भी इनविजिलेटर को लौटा दें. नहीं तो कैंडिडेचर कैंसिल होगा.

>> कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा. मास्क पहनकर जाएं.

Exit mobile version