Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली के 14 हजार टीचर्स ने बंद किया ऑनलाइन शिक्षण, ये वजह आई सामने

दिल्‍ली में शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तैयारियों के मद्देनजर शर्तों के साथ 18 जनवरी (सोमवार) से स्‍कूलों को खोलने का फैसला किया है। फिलहाल 10वीं और 12वीं के छात्र अभिभावकों की अनुमति से स्‍कूल जा सकेंगे।

दूसरी ओर उत्तरी तथा पूर्वी दिल्ली निगम के 14 हजार शिक्षकों ने पांच माह से वेतन ना मिलने के विरोध में सोमवार से ऑनलाइन शिक्षण कार्य पूरी से बंद कर दिया।

UPPSC PCS 2019 के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

खबर के मुताबिक, ऑनलाइन शिक्षण कार्य पूरी से बंद करने वाले शिक्षकों ने कहा कि बेशक सोमवार से स्कूल खुले हैं, लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिलेगा वह शिक्षण कार्य नहीं करेंगे।

शिक्षक संघ के महासचिव रामनिवास सोलंकी ने कहा कि उत्तरी दिल्ली निगम के नौ हजार तथा पूर्वी निगम सात हजार शिक्षक कोरोना काल से ही स्कूल के लाखों बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देते आ रहे हैं। लेकिन शिक्षकों को पांच-पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है आखिर वह अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे।

Exit mobile version