Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ से 140 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

amit shah

amit shah

नई दिल्ली। देश के 140 पुलिसकर्मियों को वर्ष 2023 में ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ (Union Home Minister’s Medal) से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मियों में 15 सीबीआई से, 12 एनआईए से, 10 उत्तर प्रदेश से, नौ-नौ केरल और राजस्थान से, आठ तमिलनाडु से, सात मध्य प्रदेश से और छह गुजरात से हैं।

इसके अलावा शेष अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संगठनों से हैं। इनमें 22 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। यह जानकारी  केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है।

अमित शाह ने NAFIS टीम को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) ने कुशल प्रशासन के शानदार उदाहरण के रूप में अपनी पहचान बनाई है क्योंकि इसने श्रेणी-1 में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) का स्वर्ण पुरस्कार जीता है।

कैंसर पीड़ित किसान की चोरी हो गई बाइक, फिर SO ने ऐसे लौटाई मुस्कान

ई-गवर्नेंस प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार उस समर्पण की मान्यता है जो पूरी NAFIS टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए एक फुल-प्रूफ फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली बनाने में लगाई है। टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

Exit mobile version