हैदराबाद। देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक हैदराबाद के सिकंदराबाद क्लब में शनिवार रात आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि 144 साल पुरानी इमारत पूरी तरह खाक हो गई।
पुलिस ने बताया कि इमरात में रात करीब तीन बजे आग लगी थी, जिस पर सुबह छह बजे काबू पाया जा सका है। पुलिस का कहना है कि आग से मुख्य इमारत पूरी तरह जल चुकी है। दमकल विभाग का कहना है कि 10 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
अधिकारियों का कहना है कि मकर संक्रांति के कारण शनिवार को क्लब बंद था। इसलिए, इसमें कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। अधिकारियों का कहना है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
वहीं संदेह है कि क्लब की रसोई में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग विकराल हो गई। क्लब की सदस्य अनुराधा रेड्डी ने बताया गया कि सिंकदराबाद क्लब की स्थापना 1878 में की गई थी। यह अंग्रेजों द्वारा स्थापित सबसे पुराने क्लबों में से एक था।
वैक्सीनेशन अभियान को पूरा हुआ एक साल, पीएम बोले- महामारी के खिलाफ लड़ाई को मिली ताकत
आग के कारण क्लब की करोड़ों की सम्पत्ति भी खाक हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में तीन से चार घंटे का समय लगा। इस कारण सब कुछ जल कर खाक हो गया।