उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में होली के बाद अचानक तापमान बढ़ने के कारण गर्म हवा के चलते तारों में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से 15 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार दोपहर विद्युत पोल के पास हुए शॉर्ट सर्किट से सीटी परमार के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगी और तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग आसपास के खेतों में फैल गयी।
सोते हुए युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
आग लगने की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने सूझबूझ से पावर हाउस से लाइन कटवाई और उसके बाद सभी ने अपने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाया। बाद में फायर बिग्रेड व हरचंदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि आग से सबसे ज्यादा नुकसान सीटू सिंह परमार पांच बीघा गेहूं, गिरीश यादव एक बीघा, महावीर नायक व सुदामा नायक, भाव सिंह नायक आदि के खेत में दो-दो बीघा गेहूं फसल जल गई।
एक अप्रैल से सस्ती हो जाएगी बीयर, जानें कितना होगा दाम
घटना की सूचना लेखपाल को दे दी गई है। ग्रामवासियों के मुताबिक फायर बिग्रेड के देरी से पहुंची जबतक ग्रामीणों ने अपने अपने संसाधनों से आग बुझा दी। किसानों ने शासन व जिला प्रशासन से आग लगने से फसलों के हुए नुकसान का मुआयना देने की मांग की है।