Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अफगानिस्तान में भीषण विस्फोट में 15 बच्चों की मौत, 20 अन्य घायल

explosion

विस्फोट में 15 बच्चों की मौत

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी में एक भीषण विस्फोट में 15 बच्चों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोग घायल हो गये।

अधिकारियों और पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गजनी के गिलान जिले में शुक्रवार को हुए इस भीषण विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

कुछ चश्मदीदों ने बताया कि बच्चे संभवत: एक विक्रेता को हथियार बेचने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। तालिबान आतंकवादियों ने भी कहा है कि विस्फोट दुर्घटनावश हुआ।

किसानों के साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाए सरकार : मायावती

विस्फोट एक गांव में एक ऐसे घर के करीब हुआ जहां कुरान पाठ समारोह चल रहा था।

गजनी प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाजादा ने कहा कि एक आदमी मोटर चालित रिक्शा चला रहा था और उसके गांव में घुसते ही बच्चों ने चारो ओर से घेर लिया। उसी दौरान यह विस्फोट हुआ।

प्रवक्ता ने आशंका जतायी कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तानी अधिकारियों और तालिबान के बीच बातचीत शुरू होने के बावजूद देश में हिंसा जारी है।

Exit mobile version