Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनभद्र में 15 स्वास्थकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

सोनभद्र में 15 स्वास्थकर्मी कोरोना पॉजिटिव 15 health workers in Sonbhadra corona positive

सोनभद्र में 15 स्वास्थकर्मी कोरोना पॉजिटिव

 

सोनभद्र । सोनभद्र जिले में ओबरा बिजलीघर परियोजना अस्पताल के 15 कर्मचारियों समेत 75 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गयी है जिसके बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1795 हो गई है।

मुनव्वर राणा के बयान पर भड़का देवबंद, उलेमा बोले-शर्मनाक बयान के लिए मांगें माफी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस के उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 75 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। ओबरा बिजलीघर के परियोजना अस्पताल के 15 स्वास्थकर्मी कोरोना पाजिटिव पाये गए हैं। सबसे ज्यादा चोपन क्षेत्र से 38 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले हैं। म्योरपुर क्षेत्र से 24, घोरावल क्षेत्र से सात, दुद्धी क्षेत्र से तीन और राबर्ट्सगंज क्षेत्र से तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव बोले- बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है बिहार

श्री उपाध्याय ने बताया कि सभी नये 75 मरीजों को इलाज के लिये कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1795 हो गई है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 352 है जिसमें से 98 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गए हैं। जिले में कोरोना से अब तक 18 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

Exit mobile version