Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्लम एरिया में लगी भीषण आग, तेज धमाकों के साथ आसमान में उठता रहा आग का गुबार

Fire

15 huts burnt due to fire in slum area

गाजियाबाद। जिले के भोपुरा इलाके में शनिवार रात करीब 12 बजे कबाड़ियों की झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। इस दौरान कई तेज धमाके हुए। पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। दमकल की छह गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल सिंह के मुताबिक, टीला मोड़ थाना क्षेत्र में कृष्णा कुटी भोपुरा में सैकड़ों की तादात में झुग्गी-झोपड़ियां हैं। इन झुग्गियों में कबाड़ी रहते हैं।

वे कूड़ा बीनने के बाद उन्हें इकट्ठा करके वहीं पर रख लेते हैं। रात करीब 12 बजे यहां कुछ झोपड़ियों में आग लग गई। इसके बाद आग फैलती चली गई। सूचना पर फायर फाइटर्स पहुंचे और बचाव-राहत कार्य शुरू कर दिया। आसमान में दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इस दौरान कई बार तेज धमाके हुए। ये धमाके ऐसे थे, जैसा आग में सिलेंडर फटने पर होते हैं। धमाकों के वक्त आग का विशाल गुबार आसमान में कई बार उठा।

Amazon का ऐलान, भारत में बंद हो जाएगी ये सर्विस

आग बढ़ती देख वैशाली, कोतवाली घंटाघर फायर स्टेशन से छह गाड़ियां बुलाई गईं। इन गाड़ियों ने लगातार कई बार पानी की बौछार की। घंटों बाद आग बुझ पाई। इस अग्निकांड में करीब 15 झुग्गी-झोपड़ियां जल गईं। फायर फाइटर्स ने आग को समय रहते रोक लिया, वरना वहां बड़ी तादात में झोपड़ियां चपेट में आ सकती थीं। फायर फाइटर्स मान रहे हैं कि झोपड़ी में चूल्हे की राख से ये आग लग सकती है।

Exit mobile version