उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले कर दिये हैं। स्थानांतरित किये गये आईएएस अधिकारियों में चार मंडलायुक्त और तीन जिलाधिकारी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय में अपर चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का आयुक्त बनाया गया है। अभी तक आयुक्त विंध्याचल मंडल के पद पर तैनात प्रीति शुक्ला को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया है।
दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर के जिलाधिकारी के पद से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का चार्ज दिया गया है। उनकी जगह मनीष कुमार वर्मा को भेजा गया है। राजकमल यादव को बागपत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। यादव को शकुंतला गौतम की जगह भेजा गया है। गौतम को निदेशक स्थानीय निकाय के पद पर तैनात किया गया है।
सोमनाथ भारती की सशर्त जमानत अर्जी मंजूर, देश छोड़कर जाने पर लगी पाबंदी
गौरव दयाल को मंडलायुक्त अलीगढ़ का चार्ज दिया गया है, जबकि अमित कुमार गुप्ता को आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है।
प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पद पर तैनात किया गया है। मिशन निदेशक स्मार्ट सिटीज व निदेशक स्थानीय निकाय डॉक्टर काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर भेजा गया है। संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग के पद पर भेजा गया है।
विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है। अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास के पद पर तैनात किया गया है। वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बनाया गया है।