Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ज्वालामुखी फटने से 15 लोगों की मौत, 170 बच्चे लापता, 500 घर नष्ट

volacano

volacano

कांगों में ज्वालामुखी फटने से लावा निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में चला गया जिसके बाद 15 लोगों की मौत हो गई और 500 घर भी नष्ट हो गए।

कांगो के गोमा शहर के नजदीक ज्वालामुखी माउंट नीरागोंगो शनिवार को फट गया था, जिसके कारण करीब पांच हजार लोग गोमा शहर छोड़कर चले गए जबकि अन्य 25 हजार लोगों ने उत्तर पश्चिम के साके शहर में शरण ली है।

अभी भी 170 से अधिक बच्चे लापता हैं। यूनिसेफ की ओर से ऐसे बच्चों के लिए शिविर लगाए गए हैं जिनके परिवार बिछुड़ गए हैं और वे अकेले हैं।

क्राइम ब्रांच को मिला सुशील का मामला, इन सवालों पर होगी पूछताछ

गोमा शहर की एलीन बिचिकवेबो अपने बच्चे के साथ भागने में सफल हुई जबकि उनके माता-पिता मारे गए हैं। उन्होंने अपने पिता को भी बचाने की कोशिश की थी लेकिन घर जल जाने के कारण वह उन्हें बचा नहीं सकी।

एलीन बताती है कि उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

Exit mobile version