Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूस में आतंकी हमला! पादरी का काटा गला, 15 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुलाया मौत की नींद

Terrorist Attack

Terrorist Attack

मॉस्को। रूस के दागिस्तान में रविवार रात बड़ा आतंकी हमला (Terrorist Attack)  हुआ है। इस हमले में एक पादरी और पुलिस कर्मियों सहित 15 लोगों की मौत हुई है जबकि रूसी सुरक्षाबलों ने दो हमलावर आतंकियों (Terrorists) को भी मार गिराया। देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

दागिस्तान के गवर्नर (Governor of Dagestan) सर्गेई मेलीकोव (Sergei Melikov) ने सोमवार एक वीडियो के माध्यम से हमले को लेकर बयान जारी किया है। दागिस्तान के गवर्नर ने बताया कि बंदूकधारियों vने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स गिरजाघरों, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने माखचकाला (Makhachkala) में चार और डर्बेंट में दो बंदूकधारियों को मार गिराया। हमले के बाद, इस क्षेत्र में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है।

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सशस्त्र आतंकियों (Terrorists) ने डर्बेंट के चर्च में पादरी ‘फादर निकोले’ का गला रेत दिया, जबकि सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में मारे गए कानून प्रवर्तन अधिकारियों में से एक ‘दागेस्तान लाइट्स’ पुलिस विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं।

इसी बीच रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दागिस्तान (Dagestan) के एक अधिकारी को हमलों में उसके बेटों की संलिप्तता को लेकर हिरासत में लिया गया है। मेलीकोव ने बिना किसी सबूत के दावा किया कि इन हमलों की साजिश संभवत: विदेश में रची गयी।

Exit mobile version