Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15 लाख बिजली कर्मचारी तीन फरवरी को करेंगे देशव्यापी ‘कार्य बहिष्कार’

Electricity

Electricity

मथुरा । केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीति के विरोध में व बिजली विभाग की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए देश के 15 लाख बिजली कर्मचारी तीन फरवरी को ‘कार्य बहिष्कार’ करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध व बिजली कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए इस बहिष्कार में न केवल शामिल होने का निश्चय किया है। बल्कि इस एक दिवसीय बहिष्कार का नोटिस केन्द्रीय विद्युत मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को भी दे दिया है।

संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह एवं सचिव प्रभात सिंह ने संयुक्त रूप से रविवार को वर्चुअल रूप से पत्रकारों को बताया कि बिजली के निजीकरण का प्रयोग उड़ीसा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में बुरी तरह विफल होने के बावजूद केन्द्र सरकार ने बिजली के निजीकरण की दिशा में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेट) बिल 2020 एवं स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी किया है। यही नहीं केंद्र सरकार के निर्देश पर केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ और पांडिचेरी में बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है जिसे लेकर देश भर के बिजलीकर्मियों में असंतोष है।

जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं : राहुल गांधी

उन्होंने  कहा कि सरकार की हठधर्मी के विरोध में प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता आगामी 03 फरवरी को देश के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ एक दिवसीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारी किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन प्रदान कर रहे हैं जिनकी मांगों में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 की वापसी प्रमुख है।

श्री सिंह ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगे इलेक्ट्रीसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 व स्टैन्डर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की वापसी ,निजीकरण की सारी प्रक्रिया का निरस्तीकरण, ग्रेटर नोएडा का निजीकरण व आगरा फ्रेंचाइजी का करार समाप्त करना, विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण निगमों को मिलकर यूपीएसईबी लिमिटेड का गठन , सभी बिजली कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली , तेलंगाना की तरह संविदा कर्मचारियों को नियमित करना , सभी रिक्त पदों विशेषतया क्लास 3 और क्लास 4 के रिक्त पदों को प्राथमिकता पर भरना, सभी संवर्ग की वेतन विसंगतियां दूर कर तीन पदोन्नत पद का समयबद्ध वेतनमान प्रदान करना हैं ।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार की हठधर्मी जारी रही और निजीकरण को रोका न गया। तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस बात की चेतावनी संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने केन्द्र एवं राज्य सरकारों को पहले ही दे दी है।

Exit mobile version