Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 नए मामले, 61 मरीज हुए रोगमुक्त

corona in lucknow

corona in lucknow

लखनऊ। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार स्थिर बनी हुर्ई है। शनिवार को जहां संक्रमण के एक दर्जन मामले सामने आये थे वहीं रविवार को 15 लोग संक्रमित पाये गये। इस दौरान करीब 61 लोगों ने कोरोना को मात दी।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के लिए कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीमों ने 6920 लोगों के सैम्पल लिये। चौबीस घंटे में रायबरेली रोड पर 2 व गोमती नगर में 3 पाजिटिव रोगी पाये गये।

मोदी और दीदी की कार्यशैली एक जैसी, दोनों ने किया विश्वासघात : अधीर रंजन

कोविड प्रोटोकाल के तहत रविवार को 7 कोरोना संक्रमित रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस भेजी गयी। शाम तक केवल 1 मरीज को ही हास्पिटल में भर्ती कराया जा सका। शेष 6 रोगियों ने होम आईसोलेशन का अनुरोध करके एंबुलेंस लौटा दी।

होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या- 62818

होम आईसोलेशन पूरा करने वाले- 62712

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी – 106

Exit mobile version