कानपुर जनपद के थाना चकेरी से गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी अभियुक्त को बुधवार को थाना रेलबाजार पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त की पहचान गांधीग्राम निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को पूछताछ करके जेल भेज दिया।
दीपक दबंगई के बल पर लम्बे समय से सरकारी जमीनों पर कब्जे करके उन्हें बेचने का भी काम करता था। इस बार के ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी वह प्रत्याशी था और चार वोट से हार गया था।
पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। लगातार फरार रहने के चलते पुलिस द्वारा गैंगस्टर दीपक पर 15 हजार का इनाम घोषित था।
अभियुक्त दीपक पर लगे गैंगस्टर एक्ट की विवेचना कर रहे थाना रेलबाजार प्रभारी रवि श्रीवास्तव को सूचना मिली कि दीपक लखनऊ के बनी बंथरा में मौजूद है।
इस सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में रेलबाजार प्रभारी निरीक्षक के साथ हे0का0 आदर्श सिंह, विपिन कुमार, कफील अहमद, अकबर अली, विपन कुमार शामिल रहें।