वाराणसी। यूपी के वाराणसी में रविवार को 152 नए संक्रमित मिले हैं। लोग के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 14,093 हो गई।
झारखंड : घर में घुसकर ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, जांच जारी
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 152 और संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 14,093 संक्रमितों में आज दो और मरीजो की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है।
उन्होंने बताया कि अभी तक 12,282 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी वाराणसी से 1,582 कोरोना सक्रिय मरीज हैं,जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।