रांची| राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृति परीक्षा (एनएमएमएस) में राज्य के 1552 विद्यार्थी सफल रहे हैं। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष से 800 अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं। गढ़वा जिले के सरकारी मिडिल स्कूल दौनादाग का छात्र अंशुमान कुमार चैधरी एनएमएमएस परीक्षा का टॉपर बना। उसने कुल 152 अंक अर्जित किए।
अब इन सभी सफल छात्र-छात्राओं को नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक छात्रवृति का लाभ मिलता रहेगा। प्रत्येक सफल छात्र को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए की राशि शिक्षा के लिए दी जाएगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने परीक्षाफल जारी करते हुए बताया कि एमएमएमएस की परीक्षा में छात्रों की रूचि इस बार काफी बढ़ी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 10 हजार आवेदन आए थे। इसमें से 8602 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षाफल जैक की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
JAC कॉलेजों में इंटर में नहीं मिलेगा सीधा नामांकन
छात्रवृति लेने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करना होगा। मालूम हो कि परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें आठवीं कक्षा के छात्रों ने आवेदन किया था। सफल हुए छात्रों को छात्रवृति का लाभ लेने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एनएसपी पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। इसके बिना उन्हें छात्रवृति का लाभ नहीं मिल सकेगा। छात्रवृति की राशि एमएचआरडी नई दिल्ली के द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुक छात्रों के खाते में भेजी जाती है।
जैक ने बताया कि आवेदन नहीं देने की स्थिति में छात्रवृति से वंचित कर दिया जाएगा, जिसमें जैक किसी तरह से जिम्मेवार नहीं होगा। जैक का काम सिर्फ परीक्षा लेना था और अब आगे छात्रों को खुद एनएसपी पर आवेदन करना होगा। आवेदन देने के लिए सफल छात्र-छात्राओं को एक फोटो, पासबुक की छायाप्रति और आय प्रमाण पत्र पोर्टल में अपलोड करना होगा। जिसके बाद आवेदकों को आगे की सूचना मिलेगी।